पूर्व सह संयोजक - पंचायत प्रकोष्ठ, बृज क्षेत्र, भाजपा, उत्तर प्रदेश

डॉ. भगवान दास राना

पूर्व सदस्य जिला पंचायत, बीजेपी कासगंज 1994 में सदस्य जिला पंचायत चुनाव जीते । 1998 में भाजपा से सदस्य जिला पंचायत चुनाव जीते । भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ एटा के अध्यक्ष रहे। जिला सहकारी बैंक एटा के संचालक रहे वर्ष 1998 में। सहकारी क्रय-विक्रय समिति कासगंज के संचालक वर्ष 1998 में रहे।

DrBDRana

स्वर्गीय श्री नेतराम सिंह

पूर्व विधायक, कासगंज

सन् 1957 में प्रधान पद पर निर्वाचित हुए और लगातार सन् 1969 तक प्रधान पद पर रहते हुये सन् 1969 मं जन संघ से विधान सभा चुनाव विधानसभा कासगंज से पहलीवार विधायक निर्वाचित होकर विधान सभा पहुऐ. और सन् 1975 में आपातकाल में मीसा और D.G.R. में जेल गये। उसके बाद सन् 1978 में जनता पार्टी से विधान सभा चुनाव जीतकर विधायक निर्वाचिते हुए और सन् 1980 में भारतीय जनता पार्टी से विधायक चुने गये और भारतीय जनता पार्टी जनपद-एटा के जिलाध्यक्ष पर निर्वाचित हुए सन् 1985 में एटा लोक सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़े और कम मतों से लोकदल के प्रत्याशी महफूज अली से चुनाव हारे और रामजन्म भूमि आन्दोलन के दौरान मं भी जैल गये। 1996 में भारतीय जनता पार्टी से विधान सभा चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे और राम मन्दिर आन्दोलन के दौरान 6 दिसम्बर सन् 1994 को कारसेव में अयोध्या गये और 1994 में भाजपा के प्रत्योशी बने और केन्द्रीय नेत्वृ भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कल्याण सिंह के लिए पार्टी के निर्देशानुसार अपने स्थान पर पूरे मन से मा० कल्याण सिंह को सीट छोडकर चुनाव लडाया व भारी मतों में चुनाव जिताया। मा0 कल्याण सिंह दो जगह अतरौली व कासगंज से चुनाव जीतने के बाद कासगंज विधानसभा से इस्तीफ दिया और उपचुनाव में पार्टी निर्देशानुसार श्री रामस्वरूप वर्मा को भारतीय जनता पार्टी का टिकिट दिया गया, जिन्हें दुबारा इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री गोवर्धन जो सगे भाई को चुनाव हटाकर पार्टी प्रत्याशी श्री रामस्वरूप वर्मा को पूरे तन-मन-धन से चुनाव लडाकर चुनाव जिताया और अन्त में सन् 1996 में पुनः भारतीय जनता पार्टी ने निष्ठा व ईमानदारी पार्टी की वफादारी को देखते हुये। मुझे पुनः प्रत्याशी बनाया इस चुनाव में विजय हासिल कर विधान सभा चुनाव जीतकर विधायक निर्वाचित हुए।

वर्ष 1952 से 57 तक पंचायत सेक्रेटरी के पद पर रहे हैं।
वर्ष 1957 से 1969 तक ग्राम ढोलना के ग्राम प्रधान रहे।
वर्ष 1962 से 1972 तक क्रय विक्रय समिति कासगंज अध्यक्ष रहे।
वर्ष 1969 में पहली बार विधान सभा क्षेत्र कासगंज से जनसंघ पार्टी से चुनाव लडा चुनाव जीते।
वर्ष 1977 में दूसरी बार कासगंज से जनता पार्टी से पुन: विधान सभा चुनाव जीते।
सन् 1980 में भा0ज0पा0 जिला एटा के पार्टी अध्यक्ष रहे।
वर्ष 1984 में भाज0पा0 एटा लोक सभा चुनाव लडा परन्तु पराजित हुए।
वर्ष 1992 में भा0ज0पा0 से तीसरी बार पुन: कासगंज में विधान सभा चुनाव जीते।
वर्ष 1996 में भा0ज0पा0 से चौथी बार पुन: कासगंज से विधान सभा चुनाव जीते।
भा0ज0पा0 उ0प्र0 संगठन में प्रदेश कार्य समिति सदस्य तथा तत्कालीन सरकारों में सार्वजनिक उपक्रम समिति एवं पी0यू0सी0 समिति के कई बार सदस्य रहे है।